दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या, नौकरी नहीं मिलने से तनाव में थी महिला

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी केशव कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रंजू कुमारी ने गुरुवार को घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली

By BIRENDRA KUMAR SING | December 4, 2025 7:17 PM

कासिम बाजार के मकससपुर की घटना, एफएसएल की टीम पहुंची घटनास्थल, साक्ष्य जुटा कर ले गयी साथ

मुंगेर

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी केशव कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रंजू कुमारी ने गुरुवार को घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और कमरे का ताला तोड़ कर रूम से शव फंदे से नीचे उतारा. इधर एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर ले गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि मृतका के पति केशव कुमार ने बताया कि वह कूरियर कंपनी में मजदूरी का काम करता है. उसकी शादी 8 मई 2017 को रंजू से हुई थी. दो बच्चा 7 वर्षीय बेटी अंशिका और 5 वर्षीय बेटा बीयान है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. सुबह 10 बजे रंजू घर के सभी सदस्यों को खाना खिलाने के बाद ऊपर वाले अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बाद जब वह ऊपर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा के जाली से झांक कर देखा, जहां रंजू देवी फंदे से लटकी हुई थी. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. केशव कुमार ने बताया कि रंजू प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी. नौकरी नहीं मिलने के कारण टेंशन में रहती थी. रंजू की मौत के बाद पति व दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था.

कहती है थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. एफएसएल टीम द्वारा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है