आग की चपेट में आने से मां-बेटा जख्मी

आग की चपेट में आने से मां-बेटा जख्मी

By ANAND KUMAR | June 2, 2025 12:10 AM

प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में रविवार को मां-बेटा आग की चपेट में आकर झुलस गये. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी मां-बेटा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया. जहां आन चिकित्सक डॉ अभिनंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार लखनपुर गांव निवासी छह वर्षीय मोहम्मद सिराज घर में खेलते खलते जलते हुए चूल्हा के पास चला गया. चिंगारी से उसके कपड़े में आग पकड़ लिया. जिसे देख उसकी 30 वर्षीय मां यासमीन बचाने के लिए गयी. यासमीन ने सिंथेटिक कपड़ा पहना था. आग की चपेट में आकर मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गये. बताया कि महिला 60 प्रतिशत और बच्चा 40 प्रतिशत से अधिक झुलसा है. गहन चिकित्सा की आवश्यकता है. दोनों मां-बेटा के झुलसने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है