डांडिया नाइट पर युवक-युवतियों ने किया गरबा डांस

शारदीय नवरात्र पर रविवार को टाउन हॉल में गरबा जंबोरी सेशन-2 डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | September 28, 2025 8:27 PM

मुंगेर. शारदीय नवरात्र पर रविवार को टाउन हॉल में गरबा जंबोरी सेशन-2 डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने डांडिया के साथ गरबा डांस का लुत्फ उठाया. इस दौरान युवक एवं युवतियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. डांडिया कार्यक्रम को लेकर शाम होते ही सैकड़ों की संख्या में युवा टाउन हॉल पहुंचने लगे. जहां डांडिया आयोजन समिति द्वारा डांडिया व गरबा के लिये व्यवस्था की थी. हल्का अंधेरा छाने के बाद डीजे के धुन पर गरबा और डांडिया शुरू हुआ. जिसमें शामिल युवक एवं युवतियों ने जमकर डांडिया खेला और गरबा डांस पर जमकर थिरके. इधर डांडिया कार्यक्रम को लेकर टाउन हॉल के बाहर तक युवाओं की भीड़ लगी रही. ढोली रे ढोल….. सहित अन्य गानों पर युवाओं ने डांडिया खेला. वहीं देर शाम तक कार्यक्रम में मौजूद युवा डांडिया का आनंद लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है