परीक्षा के मात्र 10 दिन बाद ही जारी हुआ एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 का रिजल्ट

एलएलबी सेमेस्टर-2 में कुल 168 परीक्षार्थियों में 151 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये.

By RANA GAURI SHAN | December 16, 2025 6:29 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-6 का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के मात्र 10 दिन बाद ही मंगलवार को जारी कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सूचना भी जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि उक्त तीनों सत्रों की परीक्षा 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच ली गयी थी. जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2 में कुल 168 परीक्षार्थियों में 151 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये. जबकि 17 परीक्षार्थी फेल हुए . वही एलएलबी सेमेस्टर-4 में कुल 174 परीक्षार्थियों में 172 उत्तीर्ण तथा 2 परीक्षार्थी फेल हुए. जबकि एलएलबी सेमेस्टर-4 में कुल 153 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बता कि विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रिजल्ट को अपडेट किया जा रहा है. जहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉ की पढ़ाई रोजगार उन्मूलक है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन हमेशा अपने सभी सत्रों को नियमित रखने के लिये प्रयासरत है. इसमें विश्वविद्यालय की मदद से ही कॉलेज के सत्र को नियमित रखा जा रहा है, ताकि विद्यार्थी अपने सत्र को लेकर चितिंत न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है