पारा @ 40 डिग्री सेल्सियस, लू भरी गर्म हवाओं के साथ बिजली की आंख-मिचौनी ने बढ़ायी परेशानी

गर्मी ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंगेर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है.

By AMIT JHA | May 10, 2025 7:49 PM

– 48 घंटों में 5 डिग्री बढ़ गया अधिकतम और न्यूनतम तापमान

प्रतिनिधि, मुंगेर. गर्मी ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंगेर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि बढ़ते तापमान के बीच लू भरी गर्म हवाओं के साथ बिजली की आंख-मिचौनी ने आमजनों की परेशानी को बढ़ा दिया है. हाल यह है कि तेज धूप और गर्मी के कारण दोपहर बाद शहर की सड़कें पूरी तरह खाली हो जा रही है, जबकि गर्मी के साथ उमस के कारण अब लोगों को शाम के बाद भी राहत नहीं मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

शनिवार को सूर्य देवता का मिजाज सुबह से ही गर्म रहा. इस कारण सुबह 9 बजे से ही धूप की तेज किरणें चुभने लगी. वहीं दोपहर 12 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस बीच उमस के कारण न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री रहा. इस कारण शाम होने पर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

दोपहर में ही खाली दिखी शहर की सड़कें

शनिवार को बेतहाशा गर्मी और सूर्य देवता के रौद्र रूप के कारण दोपहर होते ही शहर की सड़कें पूरी तरह खाली नजर आयी. शहर के मुख्य बाजार में कुछ जगहों पर तो गर्मी के कारण कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला. शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय और गोला रोड की सड़कें दोपहर में खाली दिखने लगी. हाल यह था कि शहर की सड़कों पर दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेता अपनी दुकान छोड़ छांव में बैठे नजर आये, जबकि स्थायी दुकानदार पूरे दिन दुकानों में बैठे ग्राहक का इंतजार करते रहे. हालांकि शाम 5 बजे के बाद सड़कों पर चहल-पहल दिखने लगी. बावजूद गर्मी लोगों के लिये मुसीबत बनी रही.

घंटों बिजली नहीं रहने के कारण पीने के पानी का जुगाड़ करना मुश्किल

एक ओर जहां बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. वहीं शहर में बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों की मुसीबत को और अधिक बढ़ा दिया है. हाल यह है कि तपती गर्मी में घंटों बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के लिये पीने के पानी तक को जुगाड़ करना मुश्किल हो जा रहा है, जबकि घरों में भी लोगों को बिजली नहीं रहने से गर्मी से जूझना पड़ रहा है. इसमें सबसे अधिक मुसीबत घर की महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को हो रही है. जिनके लिये दिन में घरों के अंदर बिना बिजली के रहना मुश्किल हो गया है. शनिवार को भी पूरे दिन जहां बिजली की आंख-मिचौनी चलती रही. वहीं शाम 6 बजे के बाद भी बिजली चले जाने से लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है