स्नातक सेमेस्टर-वन में नामांकन की अंतिम तिथि कल

स्नातक सेमेस्टर-वन में नामांकन की अंतिम तिथि कल

By RAVIKANT SINGH | July 24, 2025 11:47 PM

मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-वन के लिए पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ की है. विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक नामांकन का समय दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो देवराज सुमन ने बताया कि उक्त सत्र के लिये पहले मैरिट लिस्ट में कुल 27,247 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. मैरिट लिस्ट में चयनित वैसे विद्यार्थी, जो अबतक नामांकन नहीं ले पाए हैं. वैसे विद्यार्थी शनिवार तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन करा सकते हैं.

30 जुलाई तक एलएलबी के लिए आवेदन का समय

एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-वन में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. विद्यार्थियों को 30 जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन करने का समय दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो अबतक एलएलबी सेमेस्टर-वन में नामांकन को लेकर आवेदन नहीं कर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 30 जुलाई तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है