एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि कल तक
दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 11 सितंबर से आरंभ किया गया है.
मुंगेर – एमयू ने सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये दूसरी मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया 11 सितंबर से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 16 सितंबर तक का समय दिया गया है. वहीं उक्त सत्र में अबतक कुल 74 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 11 सितंबर से आरंभ किया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 16 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि अबतक के तीन दिनों में दूसरे मैरिट लिस्ट में चयनित 17 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जबकि पहले मैरिट लिस्ट में कुल 57 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था.
————————————–आज होगी स्नातक सेमेस्टर-4 के पांचवे दिन की परीक्षा
मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 9 सितंबर से 27 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके पांचवे दिन की परीक्षा सोमवार 15 सितंबर को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत के पेपर-7 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, समाजशास्त्र, उर्दू के पेपर-7 की परीक्षा ली जायेगी.
————————————–23 सितंबर से होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा
मुंगेर – एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा 23 सितंबर से ली जायेगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र की प्रायोगिक परीक्षा 23 से 29 सितंबर तक होगी. वहीं विषयवार प्रायोगिक परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सूचना के अनुसार रसायनशास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान एवं वणस्पति विज्ञान के लिये 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि भूगोल के लिये 9, गृह विज्ञान के लिये 5, मनोविज्ञान के लिये 4 तथा संगीत के लिये बीआरएम कॉलेज, मुंगेर को केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
