उम्मीद : प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का सर्वे कार्य शुरू

प्रखंड के बदरखा गांव में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया गया है

By ANAND KUMAR | December 5, 2025 7:50 PM

असरगंज

प्रखंड के बदरखा गांव में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया गया है. अंचल अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मिथिलेश ठाकुर, अंचल अमीन सूरज कुमार तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन सुशांत कुमार की टीम ने शुक्रवार को गांव के विभिन्न हिस्सों का सर्वे किया. इससे लोगों में उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही औद्योगिक क्षेत्र बनने का रास्ता साफ होगा.

अंचल अधिकारी ने बताया कि बदरखा, बेराई, धुरिया, आरजी, जोरारी, खरभथुआ और पनसाई मौजा की लगभग 500 एकड़ से अधिक भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए चिह्नित किया गया है. जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का काम किया जायेगा. माना जा रहा है कि उद्योग क्षेत्र स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम, गृह मंत्री सह तारापुर विधायक सम्राट चौधरी की विशेष पहल पर यह बहुप्रतीक्षित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगने से प्रखंड क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी होगी तथा हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा डिप्टी सीएम से मिलकर प्रभावित किसानों के लिए उचित मुआवजा, पुनर्वास पैकेज और जिस किसान की जमीन अधिग्रहित होगी, उस परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की मांग रखी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है