अनुमंडल पेंशनर समाज के सभापति बने कोकाय, उपसभापति गेंदालाल

अनुमंडल पेंशनर समाज के सभापति बने कोकाय, उपसभापति गेंदालाल

By ANAND KUMAR | November 30, 2025 10:24 PM

तारापुर. बिहार पेंशनर समाज, अनुमंडल शाखा तारापुर का चुनाव व सम्मान समारोह रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष कोकाय साह ने की. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुंगेर पेंशनर समाज के सभापति सह चुनाव पर्यवेक्षक नवल किशोर सिंह व राजनाथ यादव को अंग-वस्त्र भेंट कर किया. संघ के सचिव नरेश प्रसाद सिंह ने चुनाव से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. चुनाव पर्यवेक्षक के नेतृत्व में संघ के उपस्थित 85 सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 2026-28 सत्र के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया. सभापति के रूप में कोकाय साह, उपसभापति प्रसादी सिंह, गेंदा लाल पासवान, सचिव नरेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिह, बतौर सदस्य पद पर श्रवण कुमार, अर्जुन प्रसाद साहा, मीरा देवी, जगत नारायण सिंह, अब्दुल फकीरूद्दीन, मसूद आलम, नंद किशोर यादव, चंद्रमोहन यादव को मनोनीत किया गया. इसके उपरांत नवनियुक्त सभापति ने सदस्यों का आभार जताया और कहा कि अनुमंडल पेंशनर समाज का अपना भवन हो, इसे लेकर जमीन उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया. साथ ही संघ में पेंशनरों की संख्या बढ़ाये जाने पर जोर दिया. मौके पर अर्जुन प्रसाद साह, श्रवण कुमार, मसूद आलम, रत्नेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है