13 दिसंबर को पांच परीक्षा केंद्रों पर होगी जेएनवी की प्रवेश परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय, खड़गपुर में नामांकन को लेकर आगामी 13 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी

By ANAND KUMAR | December 5, 2025 10:53 PM

हवेली खड़गपुर.

जवाहर नवोदय विद्यालय, खड़गपुर में नामांकन को लेकर आगामी 13 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए जिला मुख्यालय के उपेंद्र ट्रेंनिंग एकेडमी मुंगेर, राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल मुंगेर, मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय मुंगेर, बैजनाथ राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मुंगेर व टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1858 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो उक्त परीक्षा में भाग ले रहे हैं तथा उनके प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि हो गयी है, वे आगामी 11 दिसंबर तक सुधार करवा लें. परीक्षा के बाद चयनित परीक्षार्थियों के त्रुटि में कोई सुधार नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की जन्म तिथि और भाषा में किसी भी तरह का सुधार नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है