दशहरा के मौके पर भी जमालपुर-धरहरा सड़क की नहीं हुई मरम्मत, आम लोग परेशान
घरों में वाटर सप्लाई का पाइप कनेक्शन नहीं किया गया है
जमालपुर
दशहरा के मौके पर जमालपुर-धरहरा सड़क मार्ग का मरम्मति किया जाना था. लेकिन दशहरा बीत गया, सड़क की मरम्मति तक नहीं हुई. जमालपुर-धरहरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य बुडको द्वारा किया जाना है. पिछले सितंबर महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया गया. लेकिन जर्जर अवस्था में ही छोड़ दिया गया. जिससे लोगों में आक्रोश है.पूर्व से बने सड़क को उखाड़ कर नये सिरे से बनाई जाय सड़क
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों इस सड़क के निर्माण कार्य को लेकर रात में सड़क को खोदने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. परंतु कार्यकारी एजेंसी द्वारा मात्र एक इंच सड़क की खुदाई की जा रही थी. जबकि लोगों का कहना था कि अबतक सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों के घरों में वाटर सप्लाई का पाइप कनेक्शन नहीं किया गया है और ऐसे में यदि सड़क का निर्माण कार्य किया जाता है तो एक बार फिर से इस सड़क को तोड़कर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. जिसके कारण बनी बनाई सड़क फिर से बर्बाद हो जाएगी. इसलिए पूर्व से बने सड़क को उखाड़ कर नये सिरे से सड़क निर्माण कराया जाय. साथ पेयजल कनेक्शन की भी प्रक्रिया को पूरी की जाय. इससे बनी बनाई सड़क नहीं टूटेगी. अन्यथा हालात पूर्व की तरह ही हो जायेगा.16 वर्षों बाद जमालपुर-धरहरा मार्ग के निर्माण की जगी उम्मीद
लोगों ने बताया कि लगभग 16 वर्षों बाद इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गई. सड़क निर्माण के दौरान यदि पहले बनाई गई सड़क को खोदकर नहीं हटाया गया तो सड़क की ऊंचाई काफी बढ़ जाएगी और लोगों का घर में पानी प्रवेश करने लगेगा. इसलिए पहले सड़क को खोदकर उसकी ऊंचाई कम की जाए. इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाए. परंतु कार्यकारी एजेंसी द्वारा दशहरा जैसे पावन मौके पर भी सड़क की मरम्मति नहीं की गई. जिसके कारण दुर्गा पूजा में हुई बारिश से जगह-जगह गड्ढे में पानी भर गया है और इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों श्रद्धालु भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
