इरिमी का एडिशनल मेंबर प्रोडक्शन यूनिट ने किया निरीक्षण
रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर प्रोडक्शन यूनिट संजय कुमार पंकज ने मंगलवार की देर शाम भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी का निरीक्षण किया.
जमालपुर. रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर प्रोडक्शन यूनिट संजय कुमार पंकज ने मंगलवार की देर शाम भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी का निरीक्षण किया. जहां उनके साथ पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शैलेंद्र प्रताप सिंह थे. एडिशनल मेंबर ने हाय हॉर्स पावर मॉडल रूम, टीएल और एसी मॉडल रूम, सी और डब्ल्यू सहित सभी मॉडल रूम, प्रयोगशाला, कक्षा एवं आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण भी किया. साथ ही कहा कि मॉडल रूम को और भी बेहतर किया जाए एवं नए उपकरणों को लाया जाए. उन्होंने संस्थान के सभी सदस्यों को देश का सर्वोच्च कृष्णा संस्थान बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने को कहा. मौके पर संकाय अध्यक्ष आचार्य अनिल कुमार द्विवेदी, जनार्दन प्रसाद, प्रसनजीत कुमार, अयूब खान, सिद्धार्थ शंकर, जमालपुर कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन डॉ अभ्युदय, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
