मकान की सेंट्रिंग खोलने के दौरान मजदूर घायल, इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय का रहने वाला था रामचंद्र महतो, लखीसराय में हुआ घायल, मुंगेर में हुई मौत

By BIRENDRA KUMAR SING | May 30, 2025 12:14 AM

मुंगेर. मकान की सेंट्रिंग खोलने के दौरान घायल 35 वर्षीय रामचंद्र महतो की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. वह बेगूसराय जिले के साम्हो सल्हा का रहने वाला था. मौत के बाद अस्पताल में परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के साम्हो सल्हा निवासी विलास महतो का पुत्र रामचंद्र महतो लखीसराय जिले के मेदनीचौकी स्थित ससुराल में रहता था. वह मजदूरी करता था. बुधवार की शाम मेदनीचौकी में ही निर्माणाधीन मकान की वह सेंट्रिंग खोल रहा था. इसमें अचानक सेंट्रिंग गिरा और उसके मलबे में मजदूर दब गया. उसे स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जब उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी तो उसे इलाज के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता विलास महतो ने बताया कि वह घर का कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब आगे घर गृहस्थी कैसे चलेगी. मजदूर की मौत के बाद मां माया देवी, पिता विलास महतो, पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है