एनजीओ व दैनिक सफाईकर्मियो को दी गयी ईपीएफ व ईएसआई लाभ की जानकारी

सफाई कर्मियों के सवालों का निराकरण भी किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | November 28, 2025 6:57 PM

मुंगेर नगर भवन में निगम के एनजीओ व दैनिक सफाईकर्मियों के लिए शुक्रवार को ईपीएफ एवं ईएसआई को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मौजूद थी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि ईएसआई से सभी सफाईकर्मी बीमित है. इसके तहत सफाईकर्मियों को बीमारी के समय इलाज की सुविधा, मातृत्व लाभ, आश्रित लाभ, सुपर स्पेशियलिटी उपचार, रेफरल सिस्टम का लाभ दिया जाता है. सफाईकर्मियों ने पूछा कि हमलोग कैसे बीमारी के समय इसका लाभ प्राप्त कर सके. ईएसआई के अधिकारियों ने उनसे बारे में बिंदुवार पूरी जानकारी दी. इस दौरान सफाई कर्मियों के सवालों का निराकरण भी किया गया. नगर आयुक्त ने ईएसआई के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और समय-समय इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया. इपीएफ की जानकारी देते हुए बताया गया कि एनजीओ के अधीन काम करने वाले सभी सफाई कर्मियों के मानदेय से साढ़े बारह प्रतिशत राशि ईपीएफ के लिए काटी जाती है, जो उनके ईपीएफ खाता में जमा होता है. मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो, इन्द्रदेव प्रसाद, कुंदन कुमार, ईएसआई से संबद्ध निजी अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है