लॉ कॉलेज में एलएलबी सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों का हुआ इंडक्शन मीट
विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सोमवार को सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया.
मुंगेर. विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सोमवार को सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने की. इस दौरान जहां कॉलेज के शिक्षकों और नये सत्र के विद्यार्थियों ने आपस में एक-दूसरे का परिचय दिया. वहीं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कॉलेज में नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने तथा कॉलेज के नियमों से संबंधित जानकारी दी. प्राचार्य ने कहा कि एलएलबी की पढ़ाई केवल एक शिक्षा नहीं है, यह हमें देश के संविधान और न्यायपालिका के संचालन की जिम्मेदारी देती है. ऐसे में इस शिक्षा को प्राप्त करने के बाद देश के लोगों के न्याय के आस्था की जिम्मेदारी होती है. प्राचार्य ने कहा कि आप सभी अब नये दौर में प्रवेश करने वाले है. जिसके लिये अनुशासन सबसे जरूरी है. सभी विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहेंगे. लगातार 7 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का नाम काट दिया जायेगा. कॉलेज हमेशा से अपने विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर सजग रहा है. ऐसे में आप सभी अपनी शिक्षा पर ध्यान दें, कॉलेज में यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो सीधे इसकी जानकारी शिक्षकों व उन्हें दें. उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज ग्रीन कैंपस के रूप में प्रसिद्ध है, इसलिये यहां के विद्यार्थी ही ग्रीन कैंपस बनाने के लिये जिम्मेदारी उठाते हैं. आप नये हैं, ऐसे में आपसे कॉलेज प्रबंधन को काफी उम्मीद है. प्राचार्य ने कहा कि कक्षाएं 15 अक्तूूबर से आरंभ होगी. जिसमें प्रथम सेमेस्टर की कक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से होगी. मौके पर डॉ नीरज कुमार शुक्ला, डॉ कुंदन कुमार साह, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, डॉ जनार्दन यादव, किशोर कुमार सिन्हा, पवन कुमार झा, असीत कुमार सिंह, राहुल राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
