आज निकलेगी जमालपुर में प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा
रेल नगरी जमालपुर की सभी प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा शनिवार यानी आज रात निकलेगी
जमालपुर. रेल नगरी जमालपुर की सभी प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा शनिवार यानी आज रात निकलेगी. यह निर्णय केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया. हलांकि पहले जमालपुर की प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा शुक्रवार की रात ही निकालनी थी. जानकारी के अनुसार मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण शादीपुर की बड़ी देवी महारानी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार की जगह शुक्रवार की दोपहर निकाली गयी. जिसे लेकर जमालपुर की प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा को भी एक दिन के लिए विस्तारित कर दिया गया. जिसके बाद शनिवार की रात्रि जमालपुर की प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो 8 किलोमीटर चलकर मुंगेर के सोझी घाट पहुंचेगी. जहां प्रतिमाओं का परंपरा के अनुसार विसर्जन किया जायेगा. इस बीच जमालपुर में शुक्रवार की रात्रि प्रतिमा विसर्जन यात्रा को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जुबली वेल चौक पर केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति का स्टेज तैयार किया जा रहा है. वहीं महावीर मंदिर के सामने नगर परिषद प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. बता दें कि जमालपुर की प्रतिमाओं को ट्रॉली पर मुंगेर ले जाया जाता है और इन ट्रालियों को रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब से सजाया जाता है. कारीगर द्वारा इन ट्रालियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. दूसरी तरफ पारंपरिक हथियार के साथ कौशल दिखाने के लिए विभिन्न प्रतिमाओं के साथ चलने वाले महावीर दल की ट्राली को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. विदित हो कि जमालपुर में 10 प्रतिमा महारानी काली की स्थापित की जाती है. जबकि 10 प्रतिमा शक्ति की अधिष्ठात्री माता दुर्गा की स्थापित की जाती है. जिनका विसर्जन मुंगेर में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
