सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व थानों पर करोड़ों का बकाया

संबंधित कार्यालय के प्रधान बने हुए हैं उदासीन

By BIRENDRA KUMAR SING | August 28, 2025 7:29 PM

वर्षों से जमा नहीं हो रहा होल्डिंग टैक्स

अब तक 4.51 करोड़ होल्डिंग टैक्स भुगतान को लेकर भेजा गया नोटिस

मुंगेर.

आमलोग भले ही नगर निगम का टैक्स चुकता करने में तत्पर रहते हैं, लेकिन सरकारी महकमा नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देने में पूरी तरह से उदासीन है. 60 से अधिक सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और थाने हैं, जिन पर करोड़ों रुपया होल्डिंग टैक्स बकाया है. इसकी वसूली निगम प्रशासन चाहकर भी नहीं कर पा रहा है. इसके लिए समय-समय पर निगम द्वारा नोटिस भले ही जारी किया जाता है, लेकिन संबंधित कार्यालय के प्रधान उदासीन बने हुए हैं. एक बार फिर निगम ने ऐसे 30 से अधिक बकायेदारों की सूची तैयार कर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिस पर 4.51 करोड़ रुपये से अधिक राशि बकाया है. जबकि निगम अभी ओर ऐसे बकायेदारों की सूची नोटिस भेजने के लिए तैयार कर रहा है. बकाया की राशि 4.51 करोड़ से अभी और अधिक बढ़ सकती है, क्योंकि वर्षों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वालों में कई सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान व थाना तथा पुलिस भवन शामिल हैं.

किस सरकारी कार्यालय पर कितना है बकाया

सरकारी कार्यालय का नाम बकाया

जिला नजारत पदाधिकारी अपर समाहर्ता 6,13,417 लाख

जिला नजारत पदाधिकारी खास महाल 5,44,456 लाख

जिला नजारत पदाधिकारी मजिस्ट्रेट आवास 6,83,211 लाख

जिला नजारत पदाधिकारी जिला परिवहन 2,34,280 लाख

जिला नजारत पदाधिकारी अभिलेखागार राजस्व 6,37,106 लाख

जिला परिषदन 2,42,844 लाख

बस डीपो मुंगेर 16,86,547 लाख

सदर अस्पताल 18,94,924 लाख

सरकारी बस स्टैंड 8,27,833 लाख

शिक्षण संस्थान के बड़े बकायेदार

शिक्षण संस्थान का नाम बकाया

आरडी एंडी डीजे कॉलेज 1,19,63,549 करोड़

मॉडल स्कूल 9,00,768 लाख

नंद कुमार हाई स्कूल 14,50,906 लाख

जिला स्कूल 47,13,805 लाख

श्रीकृष्ण सेवा सदन 8,50,665 लाख

श्रीकृष्ण सेवा सदन 18, 48, 519 लाख

राजनीति बालिका हाई स्कूल 6,45,390 लाख

राजकीय मिडिल स्कूल माधोपुर 7,20,313 लाख

रामसखा सत्यभामा इंटर कॉलेज रायसर 6,63,022 लाख

जिला इंस्टिच्यूट ऑफ एडुकेशन एंड ट्रेनिंग 18,90,555 लाख

पीएम इंस्टिच्यूट मुंगेर 9,90,126 लाख

टाउन स्कूल 23,53,989 लाख

किस थाने पर कितना है बकाया

नाम बकाया

मुफस्सिल 7,37,042 लाख

कोतवाली 1,72,205 लाख

वासुदेवपुर 3,82,461 लाख

कासिम बाजार 3,59,402 लाख

कहती हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि ऐसे कई सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, पुलिस भवन, थाना भवन हैं, जिस पर निगम का होल्डिंग टैक्स मद में करोड़ों रुपये बकाया है. कई ऐसे विभाग व शिक्षण संस्थान हैं, जिन्होंने वर्षों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. ऐसे बकायेदारों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है