एचआइवी पॉजिटिव प्रसूता पहुंची सीएचसी, किट के अभाव में सदर अस्पताल रेफर

प्रखंड के ममई गांव की 20 वर्षीय महिला और उनके पति के एचआइवी पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है.

By ANAND KUMAR | December 13, 2025 7:13 PM

असरगंज. प्रखंड के ममई गांव की 20 वर्षीय महिला और उनके पति के एचआइवी पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की देर रात महिला प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज पहुंची, जहां एएनएम कार्ड पर दर्ज टीएलडी मेडिसिन रेजिमेन कोर्स देखकर भौचक रह गयी. तब उसने इसकी जानकारी डॉ मानस श्री को दी तो स्थिति स्पष्ट हो गयी. डॉ मानस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक संसाधनों के अभाव में महिला को तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ममई गांव की आशा कार्यकर्ता रीता देवी ने महिला के एचआइवी पॉजिटिव होने की जानकारी न तो अस्पताल प्रशासन को दी और न ही वह मरीज के साथ प्रसव के दौरान मौजूद थीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआइवी और हेपेटाइटिस से सुरक्षा के लिए आवश्यक सेफ डिलीवरी किट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में प्रसव कराना स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है