धरहरा के स्वास्थ्य प्रबंधक व असरगंज बीसीएम के वेतन पर रोक

समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की

By DHIRAJ KUMAR | August 22, 2025 10:21 PM

मुंगेर. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई. इस दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर धरहरा स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार तथा असरगंज ब्लॉक कम्युनिटी मॉबलाइजर धनंजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुये दोनों का वेतन स्थगित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह शिकायत प्राप्त होती है के सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओपीडी के दौरान पुर्जा कटाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जाने वाले मरीजों को ओपीडी के दौरान चिट्ठा कटाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. जिनके पास मोबाइल नहीं हो, उनका भी रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा उनका समुचित इलाज किया जाये. दवा वितरण के वक्त यदि फार्मासिस्ट वहां मौजूद नहीं रहते हैं तो दवा को खोजने अथवा उपलब्ध कराने में अन्य कर्मियों को परेशानी होती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए की दवा के रखरखाव में किसी भी कर्मी को दवा ढूंढने में कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है