जबरन खेत की जुताई करने का किया विरोध तो युवक को पीटा

डिमांड नहीं पूरी होने पर आए दिन झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी भी देता है

By AMIT JHA | April 18, 2025 7:00 PM

मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा पोस्ट आफिस के समीप शुक्रवार को जबरन खेत जुताई का विरोध करने पर दबंगों ने 16 वर्षीय किशोर को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेरूदियारा निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला रिटायर्ड एएसआई अवधेश यादव ने उसकी जमीन पर जबरन जुताई कर लिया. जिसका विरोध उसने गुरुवार की शाम किया था. इस बीच शुक्रवार की सुबह अवधेश यादव, संजय यादव सहित अन्य उसके घर में घुस गये और उसके पुत्र सुमित कुमार को घर से बाहर खिंचकर उसके साथ मारपीट किया. उसने बताया कि अवधेश यादव उससे रंगदारी की डिमांड करता है. डिमांड नहीं पूरी होने पर आए दिन झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी भी देता है. इस बीच मारपीट की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से घायल सुमित कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मामले को लेकर कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि हेरूदियारा में मारपीट की सूचना मिली है. मामले की की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है