निराकार व अगोचर होने के साथ सर्व व्यापक है परमात्मा : श्रीनिवास बाबा
निराकार व अगोचर होने के साथ सर्व व्यापक है परमात्मा : श्रीनिवास बाबा
जमालपुर. नया रामनगर में शनिवार की रात्रि कालीन संतमत सत्संग का एक दिवसीय बहुत क्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग सम्मेलन भक्ति और निष्ठा के साथ संपन्न हुआ. प्रवचन के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संतमत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी श्रीनिवास बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि परमात्मा निराकार और अगोचर होने के साथ सर्व व्यापक है. उन्होंने कहा कि परमात्मा सब जगह व्याप्त है और परमात्मा तक पहुंचाने का रास्ता मनुष्य शरीर के अंदर ही है. इसके लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि गुरु की भक्ति करने से भक्त सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाते हैं. गुरु नाम है ज्ञान का और जो उसे ज्ञान को सीख लेता है. वही असली शिष्य कहलाता है. जो निराकार होता है. वह व्यापक ही होता है, इसलिए परमात्मा सर्व व्यापक है. दुनिया में 7 करोड़ मंत्र है और सभी मंत्र में गुरु प्रदत्त मंत्र सबसे श्रेष्ठ है. परमात्मा से बढ़कर उपकारी संत होते हैं. संत हवा के समान होते हैं. जो परमात्मा के आनंद और सुख को बिखरने वाले होते हैं. ध्यान साधना में आगे बढ़ाने के लिए भक्तों को वाणी का संयम रखना आवश्यक है. संतमत सत्संग में सभी संतो के मध्य एवं विचार का प्रचार होता है. संतमत सत्संग का प्रचार इस देश में सभी जगह है. इसके अलावा नेपाल, नॉर्वे, जापान, स्वीडन सहित कई देश में संतमत सत्संग का आयोजन होता है. जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि 4 जनवरी रविवार को संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में संतमत सत्संग का विशेष आयोजन होगा. मौके पर स्वामी गुरुदेव बाबा, स्वामी हृदय नारायण बाबा, स्वामी कुशालानंद बाबा, स्वामी दिनेश बाबा, स्वामी राम दाहिन बाबा, प्रमोद यादव, रामरूप यादव, प्रताप मंडल, गणेश साहू, शिवचरण साहू, सुभाष चौरसिया, उपेंद्र मंडल, परशुराम चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
