2026 में विकास की नयी इबारत लिखेगा मुंगेर, मरीन ड्राइव से लेकर हवाई सेवा तक मिलेगी रफ्तार

मरीन ड्राइव से लेकर हवाई सेवा तक मिलेगी रफ्तार

By BIRENDRA KUMAR SING | December 31, 2025 6:47 PM

उम्मीद -2026

सड़क, रेल, पर्यटन व हवाई कनेक्टिविटी में बड़े प्रोजेक्ट, मुंगेर बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस जिला

मुंगेर. नववर्ष 2026 मुंगेर जिले के लिए विकास की नयी इबारत लिखने को आतुर है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाला साल जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा. एक ओर जहां पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास से मुंगेर नई ऊंचाइयों को छुएगा, वहीं दूसरी ओर सड़कों, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मरीन ड्राइव, रिंग रोड, फोरलेन सड़क, मॉडल रेलवे स्टेशन व हवाई सेवा जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स से मुंगेर की तस्वीर और तकदीर बदलने की तैयारी है.

मरीन ड्राइव व रिंग रोड से बदलेगा शहर का नक्शा

पटना की तर्ज पर गंगा नदी के किनारे सफियाबाद से भागलपुर के सबौर तक मरीन ड्राइव के निर्माण की दिशा में प्रक्रिया तेज हो चुकी है. करीब 8292.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस मरीन ड्राइव के लिए भूमि अर्जन की कार्रवाई तेजी से चल रही है. इपीसी मोड पर बनने वाली इस परियोजना की नोडल एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जबकि निर्माण कार्य अडानी इंटरप्राइजेज को सौंपा गया है. हाल ही में अधिकारियों की टीम ने सर्वे कर अलायमेंट व जमीन से जुड़े मामलों का जायजा लिया है.

वहीं, शहर की यातायात समस्या को दूर करने व कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए श्रीकृष्ण सेतु से बिहार योग विश्वविद्यालय तक रिंग रोड व तारापुर बाईपास रिंग रोड का निर्माण किया जयेगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण और निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिस पर लगभग 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा मुंगेर से मोकामा के बीच फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. संभावना है कि ये सभी मेगा प्रोजेक्ट इसी वर्ष धरातल पर उतरने लगेंगे.

धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास से बढ़ेगा आकर्षण

धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में भी मुंगेर तेजी से विकसित हो रहा है. जिले के प्रसिद्ध चंडिका स्थान के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. इसमें 4.18 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण और लगभग तीन करोड़ रुपये से प्रथम चरण का सिविल वर्क किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

वहीं, ऐतिहासिक कष्टहरणी घाट का 3.76 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम ने संवेदक को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है. प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल ऋषिकुंड का 21 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां भव्य प्रवेश द्वार, कुंडों का सौंदर्यीकरण, शौचालय, चेंजिंग रूम और पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल सीताकुंड का भी सात करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसे प्रमुख पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां प्रवेश द्वार, शौचालय, दुकानें और सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं.

मुंगेरवासियों को मिलेगा दो-दो मॉडल रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुंगेरवासियों को इस वर्ष दो-दो मॉडल रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है मुंगेर और जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग का काम अंतिम चरण में है. मुंगेर रेलवे स्टेशन को किला थीम पर विकसित किया गया है, जो देखने में बेहद भव्य लग रहा है. मुंगेर स्टेशन पर लगभग 20 करोड़ रुपये, जबकि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर 34 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है. इसमें प्लेटफॉर्म विस्तार, आधुनिक यात्री सुविधाएं और स्टेशन के बाहरी व आंतरिक स्वरूप में व्यापक बदलाव शामिल हैं. इतना ही नहीं, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर तीसरी रेल सुरंग (थर्ड लाइन टनल) के निर्माण की भी इस वर्ष शुरुआत होने की संभावना है, जिससे रेल यातायात और अधिक सुगम होगा.

नये साल में हवाई सेवा की ओर बढ़ेगा मुंगेर

मुंगेर के सफियाबाद हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में भी पहल तेज हो गई है. हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने विस्तृत बाधा सर्वेक्षण किया है. इसके तहत रनवे को 758 मीटर से बढ़ाकर 1400 मीटर करने और हवाई अड्डे के नवीनीकरण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. योजना के अनुसार यहां से 19 सीटों वाले छोटे विमानों का संचालन किया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए 25 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया जा चुका है. संभावना है कि नववर्ष 2026 में हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है