बाढ़ पीड़ितों को दो की बजाय एक बार मिल रहा भोजन, सड़क जाम

बाढ़ पीड़ितों को दो की बजाय एक बार मिल रहा भोजन, सड़क जाम

By RAVIKANT SINGH | August 13, 2025 12:19 AM

बरियारपुर. इटहरी पंचायत के कल्याण टोला के बाढ़ पीड़ितों के साथ सामुदायिक रसोई के नाम पर मजाक किया जा रहा है. इससे नाराज बाढ़ पीड़ितों ने ओम साईं राम होटल के पास एनएच-80 को 45 मिनट तक जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने पर बरियारपुर पुलिस पहुंची और बाढ़ पीड़ितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. बाढ़ पीड़ित डॉ. सुनील प्रसाद, हरिश्चंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, कारीलाल मंडल, नवीन मंडल, ललिता देवी, मीरा देवी, मखरी देवी, पुतुल देवी आदि ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला गया सामुदायिक किचेन मजाक बनकर रह गया है. यहां दो वक्त के खाने की जगह एक वक्त का खाना दिया जा रहा है, वह भी पर्याप्त नहीं है. 2500 की आबादी पर मात्र 125 किलो चावल दिया गया है और इसी चावल के हिसाब से अन्य सामग्री दी जा रही है. इतने कम चावल से बाढ़ पीड़ित अपना पेट भी नहीं भर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है