संतोष ट्रॉफी के कैंप में मुंगेर के पांच खिलाड़ी दिखा रहे अपनी प्रतिभा
राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार फुटबॉल टीम का कैंप नवादा में चल रहा है, जिसके लिए मुंगेर जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
मुंगेर. राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार फुटबॉल टीम का कैंप नवादा में चल रहा है. जिसके लिए मुंगेर जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो निर्णायक की नजर अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नवादा के मैदान में खूब पसीना बहा रहा है. बताया जाता है कि 79वीं संतोष ट्रॉफी इस बार झारखंड के रांची में खेला जायेगा. जिसमें बिहार फुटबॉल टीम भाग ले रही है. इसके लिए आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में राज्यभर के 278 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 54 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया. जिसमें मुंगेर के पूरबसराय निवासी मो अरवाज, चुरंबा निवासी मो सैफ, बरदह निवासी मो अब्दुल, धरहरा निवासी मनीष एवं मुंगेर जिला की एक क्लब से खेल रहे झारखंड साहेबगंज निवासी बाबू लाल हेंब्रम शामिल हैं. विदित हो कि 54 खिलाड़ियों में से ही 20 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा, जिसकी घोषणा 13 दिसंबर को की जायेगी. बिहार फुटबॉल टीम झारखंड के रांची में आयोजित संतोष ट्रॉफी में अपना मैच 15 दिसंबर को खेलेंगी. मुंगेर के पांचों खिलाड़ी खुद को चयनकर्ता की नजर में लाने के लिए मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंगेर जिले के पांच खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव भवेश कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त किया कि पांचों खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर बिहार टीम का हिस्सा बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
