बच्चे को पोलिया की खुराक पिला सिविल सर्जन ने किया पांच दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है,

By RANA GAURI SHAN | December 16, 2025 6:49 PM

– 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान, 1.80 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 20 दिसंबर तक चलाये जाने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मंगलवार को मॉडल अस्पताल स्थित प्रसव केंद्र के समीप सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश ने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर की. जहां उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन, डीपीएम फैजान आलम अशरफी थे. सिविल सर्जन ने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान व पाकिस्तान में पोलियो अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारे देश में पोलियो का खतरा बना हुआ है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है, ताकि देश पूरी तरह से पोलियो मुक्त बना रहे. ऐसे में जरूरी है कि पोलियो टीकाकरण अभियान में लगे सभी कर्मी घर-घर जाकर सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें. एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे, इसका विशेष ख्याल रखें. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.फैजउद्दीन ने बताया कि जिले में 1.80 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 670 टीम बनाई गई है. जिसमें 571 टीम में शामिल पोलियो कर्मी डोर-टू-डोर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे. जबकि 65 ट्रांजिट टीम ईट भट्ठा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे. कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नहीं रहे, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था अभियान की मानिटरिंग करेगी. मौके पर अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन, यूनिसेफ के अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है