दो बाइकों की टक्कर के बाद मारपीट, एक युवक को मारा चाकू, भागलपुर रेफर
थाना क्षेत्र के मकवा बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे.
असरगंज. थाना क्षेत्र के मकवा बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. इसी क्रम में बीच बचाव करने गये एक युवक को टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने चाकू मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपित युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं घायल युवक को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
जानकारी के अनुसार, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौना गांव निवासी मकसूद का पुत्र मंतखाब पशु खरीद-बिक्री को लेकर मदारपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान मकवा गांव में उसकी बाइक दूसरे बाइक से टकरा गयी. जिसके बाद दोनों बाइक सवारों के बीच तू-तू-मे-मे होने लगी और मारपीट हो गयी. मारपीट होते देख मकवा गांव निवासी मशरण यादव का 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बीच बचाव करने गया तो टक्कर मारने वाला युवक ने उसे चाकू मार दिया. जिससे वह लहुलुहान हो गया. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गुड्डु का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया. इधर, घटना की सूचना एएसआई अमित कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.—————————————————–
वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक घायल, रेफर
हवेली खड़गपुर. सोमवार की शाम खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में गंगटा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार एक युवक को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत चंदनपुरा गांव निवासी प्रकाश ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार जमुई से खड़गपुर आ रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया और फरार हो गया. धक्का लगने के बाद अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी समीप से गुजर रहे डायल 112 की पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल अमन कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मुंगेर रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक की हालत काफी नाजुक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
