बाढ़ राहत राशि की मांग को ले किसानों का प्रदर्शन

संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अंचल अधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराएगा.

By ANAND KUMAR | December 8, 2025 7:04 PM

हवेली खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण टोला सठबिग्घि गांव के किसानों को बाढ़ के दौरान हुई फसल क्षति का मुआवजा अबतक नहीं मिल पाया है. जिसकी मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कृष्णदेव साह के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया. मौके पर कृष्णदेव साह ने कहा कि पूरा गांव बाढ़ में डूबने के बावजूद अधिकांश पीड़ित परिवारों को अबतक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी प्रशासन ने सूची मांगकर पोर्टल पर अपलोड तो किया, लेकिन मुआवजा राशि आजतक किसानों के खाते में नहीं पहुंची. इसी तरह इस वर्ष भी तीन चौथाई प्रभावित परिवारों को लाभ से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अंचल अधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराएगा. यदि प्रशासन और सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने में विफल रहती है, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर किसान नेता भुवनेश्वर कुमार, शेखर कुमार, मिथुन राम, सहेंद्र मंडल, राजीव मंडल, विजय मंडल, अरुण मंडल, घनश्याम पंडित, किरण देवी, सबुना देवी, फूलो देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है