पीजी सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

आरडी एंड डीजे कॉलेज ने सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दी है

By AMIT JHA | October 10, 2025 11:29 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज ने सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दी है. हलांकि सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतिरिक परीक्षा कॉलेज द्वारा 13 अक्तूबर मंगलवार से ली जायेगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-3 तथा स्नातक सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा चुनाव को लेकर कॉलेज अधिग्रहण किये जाने से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. जबकि स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 13 अक्तूबर से ली जायेगी. जो 18 अक्तूबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों मे ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 8 बजे से 11 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है