पात्र व्यक्ति छूटे नहीं व अपात्र का नाम नहीं रहे : भरत खेड़ा

पात्र व्यक्ति छूटे नहीं व अपात्र का नाम नहीं रहे : भरत खेड़ा

By BIRENDRA KUMAR SING | August 6, 2025 10:53 PM

मुंगेर. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग बिहार के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी निखिल धनराज, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से दावा आपत्ति सहित अन्य के लिए भी सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे. अपात्र व्यक्ति का नाम न रहे. यही विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है. इस पुनरीक्षण कार्य के पूर्ण होने से यह स्पष्ट है कि बिहार में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि का अनुमान लगाया जा सकता है. यह भी बात सामने आ रही थी कि मतदान के दिन कई लोग मतदान नहीं करते हैं, मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए पुनरीक्षण कार्य कराया गया है. उन्होंने कहा कि यदि इस पुनरीक्षण कार्य में किन्हीं मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं आ पाया है अथवा नाम कट गया है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से वहां लगे कैंप में जाकर अपना नाम आसानी से जुड़वा सकते हैं. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए लगे कैंप में चल रहे कार्यों के विशेष प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया. बैठक में जदयू के विमलेंदू राय, लोजपा के अमित कुमार, राजद के त्रिलोकी शर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है