धान के खेत से वृद्ध् का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
धान के खेत से वृद्ध् का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहोंडा जवाहरनगर गांव में रविवार की सुबह शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने धान के खेत में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव को देखा. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. मौके पर मौजूद दीदारगंज पंचायत समिति सदस्य सचिन कुमार ने पहचान के लिए मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बाद शव की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव निवासी अनारशी शर्मा के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मृतक के पुत्र सुभीत शर्मा, पत्नी जुली देवी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. परिजनों ने बताया कि मृतक शनिवार की शाम करीब चार बजे गांव के ही निक्की पासवान के साथ गए थे. देर रात तक घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन करने के बाद जब वे नहीं मिले तो इसकी सूचना बेलहर थाना पुलिस को सूचना दी. मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान से परिजन अनुमान लगा रहे हैं कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने मृतक का कपड़ा व हाथ में पहनने वाला मठिया भी बरामद किया है. पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है. इधर संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
