कूड़े के ढेर से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

होली के जश्न के बीच शुक्रवार को खड़गपुर पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित एक तेल मिल के पीछे कूड़े के ढेर में छिपाकर रखी गयी आठ बोतल विदेशी शराब को बरामद की

By ANAND KUMAR | March 16, 2025 6:42 PM

हवेली खड़गपुर. होली के जश्न के बीच शुक्रवार को खड़गपुर पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित एक तेल मिल के पीछे कूड़े के ढेर में छिपाकर रखी गयी आठ बोतल विदेशी शराब को बरामद की. जबकि तस्कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना डालमिया तेल मिल के पीछे परती जमीन पर कूड़े के ढेरआठ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान तस्कर दीवार फांदकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि फरार तस्कर घनश्याम राम है जो कन्हैया टोला का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार घनश्याम राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है