महाष्टमी पर श्रद्धा व भक्ति की गूंज, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद
महाष्टमी पर श्रद्धा व भक्ति की गूंज, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद
तारापुर. अंग प्रदेश के प्रसिद्ध तांत्रिक सिद्धपीठों हरवंशपुर तेलडीहा, धौनी स्थित कृष्ण काली भगवती मंदिर, दुर्गा मंदिर धौनी तथा मोहनगंज स्थित बंगाली दुर्गा मंदिर में बीती रात महाष्टमी के अवसर पर बंगाली परंपरा के अनुसार विधिवत अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. मां दुर्गा को विशेष रूप से तैयार की गई डलिया चढ़ाने का सिलसिला भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से प्रारंभ किया गया. महाष्टमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों से लेकर आम घरों तक में देवी आराधना का विशेष उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कुंवारी कन्याओं को मां भगवती का स्वरूप मानकर उन्हें भोजन कराया. उनके द्वारा खाए गए भोजन को भक्तों ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया. तेलडीहा सहित अन्य मंदिरों में परंपरा अनुसार बकरे की बलि की रस्म पूरी की गई. इसके लिए श्रद्धालुओं ने पूर्व से ही रसीद कटवा रखी थी. रात्रि में तिलडीहा, मोहनगंज और धौनी में भक्तों की भारी भीड़ के बीच बकरे की बलि दी गई. सभी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. चारों ओर या देवी सर्वभूतेषु की स्वर लहरियां गूंजती रहीं. तिलडीहा मंदिर में पूजा-अर्चना हेतु पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी, क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी इंजीनियर रोहित चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. इन्होंने मां दुर्गा की आराधना कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं पारिवारिक मंगल के लिए प्रार्थना की. महाष्टमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठानों और श्रद्धालुओं की आस्था ने सिद्धपीठों के इस पावन क्षेत्र को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, जहां परंपरा, भक्ति और सामाजिक एकता का सुंदर संगम देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
