बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर विभाग ने कनेक्शन काटा, एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप

नगर पंचायत में शिकायत करने पर बताया गया कि पंचायती राज विभाग से बात करिए.

By ANAND KUMAR | October 9, 2025 7:49 PM

तारापुर नगर पंचायत तारापुर अंतर्गत वार्ड 16 महादलित टोला के वांशिंदों को पिछले एक सप्ताह से नल-जल योजना से जलापूर्ति नहीं मिल रही है. बताया गया कि नल-जल योजना में लगे विद्युत मोटर कनेशक्न का एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया हो गया है. जिसके कारण पेयजलापूर्ति ठप है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया का कहना है कि पंचायती राज विभाग द्वारा अभी तक नल-जल योजना को हस्तांतरित नहीं किया है. हस्तांतरण के उपरांत समस्या का हल हो जाएगा. जबकि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गौतम भारती का कहना है कि उनके द्वारा पत्र देने के बाद भी हस्तांतरण नहीं लिया गया. एक-दो दिनों में हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं पंप ऑपरेटर मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल का बकाया एक लाख से अधिक होने के कारण बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है. नगर पंचायत में शिकायत करने पर बताया गया कि पंचायती राज विभाग से बात करिए. दोनों विभागों के चक्कर में बिजली बिल जमा नहीं हो पा रहा है. जिससे पेयजलापूर्ति ठप है. लाभुक से जो पैसा लिया जाता है उससे किसी प्रकार की तकनीकी खराबी होती है उसे ठीक कराया जाता है. वहीं संगीता देवी एवं किरण देवी ने भी नियमित राशि देने के बाद भी पानी नहीं मिलने की शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है