पहाड़ी इलाकों में संचालित दर्जनों शराब की भट्ठियां ध्वस्त, जावा महुआ व उपकरण विनष्ट

टेटियाबंबर थाना पुलिस एवं सीआरपी जवानों ने रविवार को थाना क्षेत्र के आदिवासी इलाका डंगरा, संविदा, बंदरकोला जंगल में छापेमारी अभियान चलाया.

By ANAND KUMAR | October 12, 2025 7:51 PM

मुंगेर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए टेटियाबंबर थाना पुलिस एवं सीआरपी जवानों ने रविवार को थाना क्षेत्र के आदिवासी इलाका डंगरा, संविदा, बंदरकोला जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया और लगभग पांच हजार क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया.

जानकारी देते हुए टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहेरी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना मिली कि जंगली इलाकाें के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बनायी जा रही है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ जवानों के साथ कार्रवाई की गयी तो डंगरा, संविदा, बंदरकोला जंगल में दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच हजार क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पता लगाया जा रहा है. छापेमारी दल में एसआई आरती कुमारी, सीआरपी सहित पुलिस बल शामिल थे. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बलों द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया और लोगों में निर्भीकता का संदेश दिया गया, ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सके.

कारीघाटी जंगल से महुआ शराब बरामद, तस्कर फरार

हवेली खडगपुर. अवैध देसी महुआ शराब के विरुद्ध शामपुर थाना पुलिस ने जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कारीघाटी जंगल से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी, जबकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया. यह जानकारी शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फरार कारोबारी के संदर्भ में पता लगाया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है