एचपीभी के नये टीके को लेकर चिकित्सकों का किया गया उन्मुखीकरण
टीकाकरण के पूर्व सभी आशा को एक प्रपत्र दिया जायेगा
मुंगेर ——————————- ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी नये ग्राडासील टीका व इस टीका से जिले के 9 से 15 आयु वर्ष की बालिकाओं को टीकाकृत करने के लिये मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रईस ने की. इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुये. कार्यशाला में प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि एचपीभी के लिये सरकार द्वारा नया मैनुफैक्चर टीका दिया गया है. जिसे ग्राडासील वैक्सीन कहा जाता है. इस टीका को अब जिले के 9 से 15 आयु वर्ग के किशोरियों को दिया जाना है. उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण के पूर्व सभी आशा को एक प्रपत्र दिया जायेगा. जिससे आशा अपने संबंधित क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे करेगी. इस सर्वे का रिर्पोट पहले संबंधित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उसके बाद संबंधित प्रखंड स्तर पर चिकित्सा पदाधिकारी जांच करेंगे. जिसके बाद इस सर्वे रिर्पोट को जिला मुख्यालय को भेजेंगे. जिसके बाद सर्वे रिर्पोट के अनुसार टीकाकरण का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था सभी प्रकार का मदद उपलब्ध करायेगी. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सर्वे रिर्पोट की अपने स्तर से मॉनिटरिंग करने को कहा. मौके पर डीपीएम फैआन आलम अशरफी, आईसीडीएस के मुक्ता कुमारी, डीसीएम निखिल राज, यूएनडीपी के भीसीसीएम सुधाकर कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, जेएसआई के अमित कुमार, डाटा सहायक मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
