डीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात, कहा प्रशासन आपके साथ
डीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात, कहा प्रशासन आपके साथ
मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मंगलवार को धरहरा प्रखंड के हेमजापुर और शिवकुंड पंचायत का निरीक्षण किया और वहाँ ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के कई प्रखंडों की पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. सभी प्रभावित पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, पशु चारा, पशु दवाइयां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा सभी विस्थापित लोगों के बीच पॉलीथिन का वितरण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में कमी आई है और उम्मीद है कि जल्द ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे आ जायेगा. बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि 41 स्थानों पर सामुदायिक रसोई के माध्यम से विस्थापित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तीन मोबाइल कैंप और दो मोबाइल नावों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. 41 स्वास्थ्य शिविरों में 70 प्रकार की जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
