मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By BIRENDRA KUMAR SING | August 20, 2025 12:34 AM

मुंगेर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने मंगलवार को चार मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक मतदान भवनों, निर्वाचक साक्षरता क्लबों में जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के परिचालन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है. ताकि मतदाताओं और जनता में मतदान प्रक्रिया को लेकर हर प्रकार की भ्रांतियां दूर हो और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है. कई बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं. इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव प्रदान किया जायेगा. जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमो देंगे. इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिये जाएंगे. वैन में पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जायेगी.

ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित

उन्होंने बताया कि जिला व अनुमंडल कार्यालय में 1-1 ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किये गये हैं.,जहां अबतक 824 लोगों ने ईवीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त की है. यह प्रक्रिया ईवीएम एवं वीवीपैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है