डीएम व एसपी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इंडोर स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया.
मुंगेर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इंडोर स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि आज ईवीएम वेयर हाउस का रूटीन निरीक्षण किया गया है. इस दौरान बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पश्चात वहां रखें गए सीलिंग किये ईवीएम के रख रखाव कि जांच कि गयी. जांच में सभी ईवीएम सुरक्षित रूप से संरक्षित पाया गया. उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश अनुसार ईवीएम वेयर हाउस का त्रेमासिक आंतरिक रूप से निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है, उसी क्रम में आज मेरे और पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. जबकि प्रत्येक माह बाह्य रूप से निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
