जिला फुटबॉल लीग मैच में चक दे ने मय पीर पहाड़ को 5-1 से रौंदा
जिला फुटबॉल लीग मैच में चक दे ने मय पीर पहाड़ को 5-1 से रौंदा
मुंगेर. पोलो मैदान में खेले जा रहे रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को मुंगेर चक दे ने मय पीर पहाड़ टीम को 5-1 के अंतर से पराजित किया. चक दे टीम के खिलाड़ी आर्यन को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. खेल के शुरूआत से ही चकदे के खलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. खेल के 13 वें मिनट में ही जर्सी नंबर-7 ललित कुमार ने टीम के लिए पहला गोल किया. जबकि खेल के 29 वें मिनट में आर्यन कुमार और 35 वें मिनट में मनीष कुमार ने तीसरा गोल किया. पहले हाफ में मुंगेर चक दे की टीम 3/0 से आगे हो गयी. दूसरे हाफ में चक दे टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबाव बनाये रखा. लेकिन मय टीम के खिलाड़ी लगातार गोल को बराबरी करने के लिए अटैक करते रहे. खेल के 50 वें मिनट में मय पीर पहाड़ की तरफ से राघव कुमार ने गोल कर टीम को 3-1 पर ला दिया. लेकिन खेल के 56 वें मिनट में आर्यन कुमार ने टीम के लिए चौथा और अपने लिए दूसरा गोल किया. खेल के अंत में मनीष कुमार ने पांचवा गोल किया और चकदे की टीम 5-1 से मैच जीत लिया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, रजि अहमद, मो सलाम और राहुल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
