देवी गीत के साथ श्रद्धालुओं ने उतारी मां दुर्गा की आरती

दुर्गा पूजा का त्योहार ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा त्यों-त्यों पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है.

By AMIT JHA | September 27, 2025 8:07 PM

नवरात्र के पांचवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार

स्कंदमाता का ध्यान कर श्रद्धालुओं ने कल्याण का मांगा वरदान

मुंगेर. दुर्गा पूजा का त्योहार ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा त्यों-त्यों पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. शनिवार को श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ देवी दुर्गा के स्कंदमाता रूप की आराधना की. इस मौके पर मुंगेर के सादीपुर स्थित बड़ी मां दुर्गा एवं छोटी मां दुर्गा के साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. दिनभर जहां मंत्रोच्चार के बीच दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंजते रहे. वहीं संध्याकाल देवी गीत के बीच श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को आरती लगायी. इधर अब बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद शक्तिपीठ चंडिका स्थान मंदिर में भी अब भक्तों की भीड़ लगी रही.

नवरात्रि के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने स्कंदमाता का ध्यान कर जगत कल्याण का वरदान मांगा. पांचवें दिन की पूजा खत्म होते ही श्रद्धालुओं की आस्था अब चरम पर है. रविवार को माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की जायेगी. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह का योग बनता है. मां कात्यायनी सिंह की सवारी करती है तथा दुष्टों का नाश करती है. उन्होंने महिषासुर राक्षस का वध भी किया था. जिसके कारण इनका एक नाम महिषासुर मर्दिनी भी है. इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद मां कत्यायनी देवी का ध्यान करें. उसके बाद कलश और सभी देवी-देवताओं की पूजा के अपरांत कात्यायनी देवी की पूजा शहद के भोग के साथ करें. साथ ही ”ऊं देवी मां कात्यायन्यै नम:” का जाप करते हुए उन पर पीले व लाल रंग का फूल अर्पित करें. मां की पूजा के बाद ब्रह्मा और विष्णु जी की पूजा भी करनी चाहिए.

बड़ी दुर्गा मंदिर व चंडिका स्थान में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्र के पहले दिन से ही शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी तथा शक्तिपीठ चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. माता की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में इस कदर उत्साह है कि लोग अहले सुबह से ही मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं. वैसे तो इस बार चंडिका महारानी स्थान में बाढ़ का पानी भर जाने से श्रद्धालु गर्भगृह तक नहीं पहुंच पा रहे थे, लेकिन अब बाढ़ का पानी निकलने और गर्भगृह को खोलने के बाद चंडिका महारानी की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी स्थान में दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. शाम होते ही पूरे मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. इधर शादीपुर स्थित छोटी दुर्गा, बड़ी काली, छोटी काली, बाटा चौक, बेकापुर, शेरपुर, शंकरपुर, कासिम बाजार, चुआबाग, मकससपुर, रामलीला मैदान सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित दुर्गा मंदिरों में भी सुबह व शाम के वक्त भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

आज खुलेगा बंगाली दुर्गा पट, दर्शन के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर. यूं तो मुंगेर के सभी पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का पट महासप्तमी को खुलेगा, लेकिन बंगाली दुर्गा का पट रविवार को षष्ठी को ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. इसके लिए बंगाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. मुंगेर के विजय टॉकीज परिसर में स्थित बंगाली दुर्गा में रविवार को पूरे विधि विधान के साथ मां का पट खोला जायेगा, जबकि जमालपुर के बारोबारी तल्ला में गुरुवार को ही मां दुर्गा का पट खोल दिया गया. उदयन परिषद की ओर से बंगाली दुर्गा स्थान में रविवार से ही विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किये जायेंगे. विदित हो कि प्रतिवर्ष बंगाली दुर्गा स्थान में पूजा के मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. जहां शहरवासी एक ओर मां के अलौकिक रूप का दर्शन करते हैं तो दूसरी ओर इन प्रतियोगिता में सहभागी बनते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है