विसर्जन स्थल पर गंदगी देख भड़के श्रद्धालु, नगर परिषद हाय-हाय के लगाये नारे
खड़गपुर की बड़ी काली की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में इस बार श्रद्धालुओं में काफी निराशा देखने को मिली
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर की बड़ी काली की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में इस बार श्रद्धालुओं में काफी निराशा देखने को मिली. श्रद्धालु काली की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए मनी नदी पर पहुंचे, जहां गंदगी एवं कूड़े कचरे को देख आक्रोशित हो गये और समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं परिषद प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाये. सदस्यों का कहना था कि प्रशासन की निष्क्रियता ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिस मनी नदी को मां काली की विदाई का पवित्र स्थान माना जाता है, वह उपेक्षा के चलते गाद और कूड़े से भरी हुई एक संकीर्ण नाली में बदल चुकी है. विसर्जन के लिए पर्याप्त और स्वच्छ जल न होने से श्रद्धालु काफी नाराज दिखे. विसर्जन वाले मार्ग भी बदहाल थे. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और अंधेरा होने के कारण भक्तों को प्रतिमा ले जाने में भारी मशक्कत करना पड़ा. सदस्यों ने दावा किया कि नगर परिषद को पूर्व में ही मार्ग की मरम्मति एवं रोशनी की व्यवस्था सुदृढ करने की गुहार लगाई गई थी. बावजूद न तो सफाई पर ध्यान दिया गया और न ही रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई. समिति के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने गुस्से में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस पवित्र कार्य के लिए हमलोग सालभर इंतजार करते हैं, उसे प्रशासनिक लापरवाही के कारण अपमानजनक तरीके से पूरा करना पड़ा. मां की विदाई के समय मां काली के जयकारे बदले श्रद्धालुओं ने नगर परिषद एवं मुख्य पार्षद हाय-हाय के नारे लगाये. मंदिर समिति ने चेतावनी दी कि यदि मनी नदी के जीर्णोद्धार और विसर्जन मार्ग की स्थायी व्यवस्था के लिए तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे अगले वर्ष विसर्जन का बहिष्कार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
