बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अमानवीय अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन व पुतला दहन

पिछले दिनों भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है.

By RANA GAURI SHAN | December 23, 2025 6:39 PM

मुंगेर ————————- बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अमानवीय अत्याचार के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजीव गांधी चौक पर यूनुस मुहम्मद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह मंत्री दिलीप चौधरी जी ने किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रही हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार रह रहे. हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती है. पिछले दिनों भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है. एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर झूठा आरोप लगा कर भीड़ ने पीट-पीट कर तथा उसे पेड़ से लटका कर जला दिया. यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुई और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की. विभाग मंत्री प्राणनाथ भारत एवं जिला सह मंत्री संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है. पुतला दहन में जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुबोध शर्मा, नगर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, शिवम कुमार, कन्हैया पोद्दार, रवि, मुकेश, आशुतोष सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है