संगठन को बूथस्तर पर मजबूत करने व अधिक से अधिक कार्यकर्ता को जोड़ने का निर्णय

प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी के ग्रामीण मंडल व नगर पंचायत मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक हुई.

By ANAND KUMAR | May 31, 2025 7:39 PM

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी के ग्रामीण मंडल व नगर पंचायत मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ने की. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, हर बूथ पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि जो लाभार्थी अबतक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभायेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक बूथों पर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कार्यकर्ता केंद्र की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे. बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ बमबम, राणा कुमार सिंह, नीतीश राणा, पिंटू कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुमित कुमार रजक, रामखेलावन शर्मा, मनोज साह, त्रिलोचन सिंह, रजनीश कुमार, सर्वोत्तम शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है