नाला निर्माण के मलवे से लल्लूपोखर में लग रहा जाम, राहगीर परेशान

नाला निर्माण को लेकर निकले गये मलवा के सड़क पर जमा रहने से मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग के लल्लूपोखर में इन दिनों जाम की समस्या बनी रहती है.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 6, 2025 5:49 PM

मुंगेर. नाला निर्माण को लेकर निकले गये मलवा के सड़क पर जमा रहने से मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग के लल्लूपोखर में इन दिनों जाम की समस्या बनी रहती है. लेकिन संवेदक, निगम प्रशासन और यातायात पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से उदासीन है. जिसके कारण हर दिन यहां लगने वाले जाम से राहगीरों के साथ ही स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग परेशान हैं. शनिवार को मुंगेर-पटना रोड लल्लूपोखर तीनबटिया पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम का दायरा चुआबाग मोड़ तक पहुंच गया. जिसके कारण ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन के साथ ही मोटर साइकिल व साइकिल सवार जाम में फंसे रहे. स्कूली बच्चे तो वाहन छोड़ कर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े. पैदल राहगीर किसी तरह जाम को चीर कर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़े. इस जाम में किसी अधिकारी का वाहन भी फंस गया. कुछ देर बाद भी जब जाम नहीं हटा, तो अधिकारी के बॉडीगार्ड पुलिसकर्मी जाम हटाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद अधिकारी के वाहन को जाम से निकाला जा सका. अधिकारी के वाहन निकलते ही जाम हटाने का सिलसिला खत्म हो गया और वाहन इस जाम में रेंगते रहे, जबकि इस मार्ग में स्कूल, पेट्रोल पंप सहित बड़े दुकान व प्रतिष्ठान अवस्थित है. जहां खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. विदित हो कि नगर निगम की ओर से यहां नाला निर्माण को लेकर गाद एवं मलबा निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. मलवे के ढेर ने आधी सड़कों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसके कारण इस मार्ग में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है