पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि

पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया.

By AMIT JHA | March 17, 2025 7:55 PM

मुंगेर. पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया. खोजा बाजार स्थित रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज के प्रांगण में कामरेड दशरथ सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. आयोजन उनके पुत्र देवाशीष तथा कॉलेज के कर्मचारियों ने किया. संचालन युगल किशोर यादव ने किया. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही वक्ताओं ने पूर्व मंत्री के जीवन और उनके कार्यकाल पर अपने विचार रखे. मौके पर राजद नेता प्रमोद यादव, गजेंद्र कुमार हिमांशु, अधिवक्ता राम बहादुर यादव, अनिल यादव, प्रो तारकेश्वर प्रसाद यादव, प्रो नवलकिशोर यादव आदि मौजूद थे. वहीं सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सीपीआई कार्यालय में समाजवादी नेता पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनायी. अध्यक्षता जन सुराज के जिला संरक्षक दिनेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठन के नेताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि रामदेव सिंह यादव मुंगेर की मिट्टी के लाल थे. जिन्होंने सम्मान और स्वाभिमान के लिए सत्ता को भी ठोकर मारने का काम किया. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की रामदेव सिंह यादव आम आदमी के लिए जीने वाले विरले नेता थे. जब इन्हें सहकारिता मंत्री का दायित्व मिला तो इन्होंने किसानों के दस हजार तक का ऋण माफ कर दिया. जिसका बड़ी कीमत इन्हें राजनीति में चुकानी पड़ी थी. दिलीप कुमार ने कहा कि रामदेव सिंह यादव सिद्धांतों के लिए सत्ता को लात मारने वाले शख्सियत का नाम था. जिसने मुंगेर की राजनीति को एक नया आयाम दिया. मौके पर संजीवन सिंह, मनोज कुमार, रविकान्त झा, मिथलेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है