विदाई पर भावुक हुए डीसीएलआर, तारापुर की धरती को बताया प्रेरणास्त्रोत

अनुमंडल सभागार में सोमवार को डीसीएलआर दिलीप कुमार के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR | October 6, 2025 10:38 PM

तारापुर. अनुमंडल सभागार में सोमवार को डीसीएलआर दिलीप कुमार के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि डीसीएलआर ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से दायित्व निभाया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है. एसडीओ ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही आज तारापुर में रिंग रोड, पार्क, जेल, न्यायालय, स्टेडियम, प्रखंड कार्यालय, नगर कार्यालय व पंचायत सरकार भवन, हेल्थ सेंटर, औद्योगिक पार्क, महाविद्यालय के लिए ससमय जमीन उपलब्ध कराकर योजना को मूर्त रूप दिलाने का काम किया गया. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वे पारदर्शी, संवेदनशील और जनहितकारी कार्यशैली से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार किया. महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना की. विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा ने कहा कि उसने भूमि विवाद निपटारे, अंचल कार्यों की निगरानी और जन-सुनवाई में जिस तत्परता का परिचय दिया, वह अनुकरणीय है. सबों की बातें सुनकर डीसीएलआर दिलीप कुमार भावुक हो गये और कहा कि तारापुर के कार्यकाल को मैं कभी नहीं भूला पाउंगा. यहां की जनता, अधिवक्ता और सहयोगी अधिकारियों से जो स्नेह, सम्मान और सहयोग मिला, वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत है. मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, सीओ, बीडीओ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है