रंगदारी नहीं देने को लेकर दुकान पर गोलीबारी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

तीनो दुकानदार से रंगदारी की मांग करने लगा

By BIRENDRA KUMAR SING | December 8, 2025 6:18 PM

– घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा और एक पिलेट (कारतूस का अग्र भाग ) किया बरामद

मुंगेर

बरियारपुर थाना पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट एवं गोलीबारी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी फरार हो गया. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा एवं एक पिलेट (कारतूस का अग्र भाग ) बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुल पड़िया निवासी प्रफुल्ल यादव है, जिसे सोमवार को जेल भेज दिया.

एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन ने बताया कि स्टेशन रोड में चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाले दुकानदार पड़िया निवासी अजय कुमार मंडल ने आवेदन दिया था. जिसमें उसने बताया था कि रविवार की शाम उसके दुकान पर सोतीपुल पड़िया निवासी धंजय यादव का पुत्र देवराज कुमार, अनिल यादव का पुत्र प्रफुल्ल यादव एवं लालू यादव का पुत्र गोलू यादव आया. जहां उनलोगों ने चाय पीया और कुछ समान लेकर जब वह जाने लगा तो दुकानदार ने पैसा मांगा. जिस पर तीनो दुकानदार से रंगदारी की मांग करने लगा. जब दुकानदार ने विरोध तो एक अपराधी ने कमर से पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर जान मारने की नीयत से गोली चला दिया. जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया और गोली दुकान में रखे फ्रीज में जा लगी. पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित पड़िया गांव में छापेमारी कर प्रफुल्ल यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारकिया और अन्य दो साथियों का भी नाम बताया. हालांकि दोनों अपराधी घर से फरार था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा एवं एक पिलेट (कारतूस का अग्र भाग ) किया बरामद किया. छापेमारी में बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

एक माह पहले ही जेल से बाहर निकला था प्रफुल्ल

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार प्रफुल्ल यादव एक माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. उस पर बरियारपुर थाना एवं रेल थाना में लूटपाट, डकैती एवं हत्या का प्रयास मामले का आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है. हालांकि उसे सभी मामले में जेल से जमानत मिल चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है