दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आये दंपती के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
शनिवार की संध्या असरगंज बाजार में दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आये दंपती की पिटाई कर दी गयी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
असरगंज. शनिवार की संध्या असरगंज बाजार में दुर्गा पूजा की खरीदारी करने आये दंपती की पिटाई कर दी गयी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया. घटना को लेकर लगमा गांव निवासी कुकेश कुमार ने असरगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में जख्मी कुकेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए अपनी पत्नी शीला देवी के साथ असरगंज बाजार आये थे. इसी दौरान एक मिठाई दुकान के समीप गांव के ही लाल बिहारी चौधरी ने मेरे बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी और अनाप-शनाप कहने लगा. जब मैंने विरोध किया तो उसने हथियार निकाल कर मेरे सर पर प्रहार कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया. वहीं मारपीट होते देख मेरी पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ ही दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. साथ ही दस हजार रुपये छीन लिये. इस मामले में कुकेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर लाल बिहारी चौधरी सहित दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर मकवा पंचायत अंतर्गत पंनसाय गांव में रास्ते से पत्थर हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें 17 वर्षीय किशोरी का आंख जख्मी हो गया है. इस मामले में भी शत्रुघन कुमार सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
