आज से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जायेंगे निगम के सफाईकर्मी
महामंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों की मुख्य मांगों में सातवां वेतनमान का लाभ
मुंगेर अपनी मांगों और उसे लेकर नगर निगम प्रशासन के लापरवाह रवैये से नाराज निगम के सफाई कर्मी बुधवार से हड़ताल पर जायेंगे. मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विरोध करते हुये निगम सफाईकर्मियों ने निगम कार्यालय के गेट में तालाबंदी की. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने कहा कि नगर आयुक्त व महापौर द्वारा दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने पर पिछले दिनों समझौता किया गया था, लेकिन लंबित मांग पूरा नहीं किया गया. निगम सफाई कर्मियों द्वारा बार-बार अपनी लंबित मांगों से निगम प्रशासन को अवगत कराया गया, बावजूद निगम प्रबंधन कर्मियों की मांगों को लेकर पूरी तरह उदासीन बना है. सफाई कर्मचारियों की मांगों पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. महामंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों की मुख्य मांगों में सातवां वेतनमान का लाभ, अंतर वेतन का भुगतान, मृतक के आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली, दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों को 01 हजार रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भुगतान आदि शामिल है. मंगलवार को हुये निगम बोर्ड की बैठक में भी सफाईकर्मियों के मांगों को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया. जो निगम प्रशासन के सफाईकर्मियों के मांगों के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है. ऐसे में अब निगम सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
