ठंड व शीतलहर ने जिंदगी की रफ्तार पर लगायी ब्रेक, राहत को ले जतन कर रहे लोग

मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों में ठंड व शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को दिन भर जहां ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाया रहा.

By RANA GAURI SHAN | December 19, 2025 6:43 PM

मुंगेर. मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों में ठंड व शीतलहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को दिन भर जहां ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाया रहा. वहीं न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान जहां नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री गिरावट के साथ 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. इसके साथ ही ठंड से लोगों की आम जिंदगी पर भी व्यापक असर पड़ा है. इधर जिला प्रशासन ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए 23 दिसंबर तक 10वीं कक्षा तक के विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को बंद कर करने का आदेश दिया है.

पिछले पांच दिनों से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वातावरण का तापमान घटने के साथ ही ठंड काफी बढ़ गयी है. इसके साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ने लगा है. कुहासे के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल यह है कि लोग कनकनाती ठंड से दिन भर परेशान रहे. ठंड और कुहासे ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. लोग शाम होने से पूर्व ही अपने-अपने घरों में दुबकने लगे. वहीं बाजारों में भी समय से पूर्व ही अधिकांश दुकानें बंद हो गयीं और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. इस हाड़कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, रूम हीटर, ब्लोअर सहित तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिनों तक ठंड में कोई कमी होने की संभावना नहीं है. 20 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. शनिवार व रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. पांच दिनों तक सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है. सोमवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कोहरा के कारण लाइट जला कर चल रहे वाहन

शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही और सड़कों पर आवागमन कम रहा. सुबह में भी अंधेरा जैसा दिन रहा. सुबह 11 बजे के बाद कोहरे में कमी आना शुरू हुई, जबकि आम लोग कोहरे के कारण सड़कों पर नहीं निकले. ठंड व कुहासा के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की तादाद भी काफी कम रही. इसके साथ ही ठंड से हर किसी की परेशानी बढ़ गयी है. दैनिक कार्यों को निबटाने में हर घर की महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

23 दिसंबर तक 10वीं तक के विद्यालय व शिक्षण संस्थान बंद

मुंगेर. जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल व कोचिंग संस्थानों में शनिवार से 10वीं तक की कक्षाएं 23 दिसंबर तक बंद रहेंगी, जबकि 11वीं की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10 बजे से होगा. इसके अतिरिक्त जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अपराह्न 12 से दो बजे तक होगा, जहां केवल नामांकित बच्चों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी, जिसे लेकर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने आदेश जारी किया है.

जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया है. इसके तहत 20 से 23 दिसंबर तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में 10वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी, जबकि कक्षा 11वीं से ऊपर तक की कक्षाओं को पूरे एहतियात के साथ सुबह 10 से शाम चार बजे तक संचालित कराया जाएगा.

अगले पांच दिनों का तापमान (सेल्सियस में)

दिन अधिकतम न्यूनतम

शनिवार 19 डिग्री 10 डिग्री

रविवार 19 डिग्री 09 डिग्री

सोमवार 20 डिग्री 09 डिग्री

मंगवार 19 डिग्री 09 डिग्री

बुधवार 19 डिग्री 08 डिग्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है